झाबुआ 07 अप्रैल, 2022। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज गंगा स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित शा.उ.मु. दुकान लोहारिया में क्षेत्र के सांसद की धर्मपत्नी श्रीमति सूरज डामोर ,पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ओम शर्मा भील सेना अध्यक्ष अजय डामोर, भूतपूर्व मंडल अध्य्क्ष भुरू भाई की उपस्थिति में अन्न उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें हितग्राहियों को यह जानकारी भी दी गयी कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि माह सितंबर तक बढ़ा दी गयी है ।