रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल रेगे हाथों गिरफ्तार-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 28 at 4.43.27 PM 1

झुंझुनू। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झुंझुनू(एसीबी) ने पुलिस थाना गुढ़ागौडज़ी के हेड कांस्टेबल को एक हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झुंझुनू के पुलिस निरीक्षक शब्बीर खान ने बताया कि पुलिस थाना गुढ़ागौडज़ी का हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार निवासी अणगासर जो वर्तमान में पुलिस चौकी चंवरा पर तैनात था। उसने जयप्रकाश कुलहरी निवासी टोडी से उसकी कंटेनर गाड़ी के एक्सीडेंट में मदद करने के बदले में 5 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की। परिवादी जयप्रकाश ने भ्रष्टाचार निरोधक कार्यालय झुंझुनू में इसकी शिकायत दर्ज करवाई जिसका 27 दिसम्बर को सत्यापन कराया गया। सत्यापन के दौरान हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने परिवादी जयप्रकाश कुलहरी से 3 हजार रूपया लेना तय किया तथा 2 हजार रूपये उसी समय ले लिये व शेष एक हजार रूपये की राशि आज लेना तय हुआ था।पुलिस हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने जैसे ही परिवादी जयप्रकाश कुल्हरी से रिश्वत के एक हजार रूपये प्राप्त किए वैसे ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उससे एक हजार रूपये की राशि बरामद कर ली है। पुलिस निरीक्षक शब्बीर खान ने बताया कि हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार को जयपुर स्थित न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment