कलेक्टर श्री प्रसाद का दौरा बना ग्रामीणों के लिए वरदान
जिला कटनी – जनपद पंचायत रीठी के ग्राम बिलहरी स्थित तपोभूमि गया कुंड परिसर में आयोजित होने वाले मेले में ग्रामीणों एवं दर्शनार्थियों को जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के यहां के भ्रमण के बाद कई विकास कार्य शुरू हो गये है। इस क्रम में रविवार को हैंडपंप हेतु बोरिंग का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है।
सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण हेतु 3.44 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा दिये निर्देश के बाद यहां मेला ग्राउण्ड गया कुंड के पास 3 लाख 44 हजार रूपए की लागत से सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। उक्त कार्य की क्रियान्वयन एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायत होगी। इस कार्य में होने वाला व्यय स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण 15 वॉ वित्त, मनरेगा मद से विकलनीय होगा, साथ ही इस कार्य में 215 मानव दिवस का रोजगार भी सृजित होगा।
सामुदायिक भवन हेतु 5.50 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी
बिलहरी स्थित गया कुंड में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। उक्त कार्य की क्रियान्वयन एजेंसी ग्राम पंचायत होगी तथा 6 माह में कार्य पूर्ण करना होगा। उक्त कार्य बैकवर्ड रीजन ग्रान्ड फन्ड योजना के अंतर्गत कराया जावेगा।
विदित हो कि विगत 14 जनवरी को कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा प्राचीन पुष्पावती बिलहरी में मकर संक्रांति के शुभ पर्व से शुरू हुये मेला स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। श्री प्रसाद ने 14 जनवरी को यहां के प्राचीन और पौराणिक महत्व के गया कुंड पहुंचकर शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर हवन किया तथा साधु -संतों और तपस्वियों से भेंट कर बिलहरी का धार्मिक व पुरातात्विक नजरिए से समग्र विकास के स्वरूप पर संतो से सार्थक सुझाव प्राप्त किया था। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने यहां मेला घूमने आने वाले ग्रामीणों की सुविधा के लिए मेला परिसर में ग्राम पंचायत द्वारा हैंडपंप की व्यवस्था और शौचालय निर्माण कराने समुचित प्रबंध और व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए थे।
ग्राम बिलहरी के गयाकुंड में बोरिंग के माध्यम से पेयजल की सुविधा सहित सामुदायिक स्वच्छता परिसर एवं सामुदयिक भवन जैसी महत्वपूर्ण सौगात मिलने पर ग्रामवासियों में काफी हर्ष का माहोल व्याप्त है तथा ग्रामवासियों द्वारा कलेक्टर अवि प्रसाद को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।