दो दिवस में राजस्व निरीक्षकों द्वारा सीमांकन के 113 प्रकरणों का किया गया निराकरण
जिला कटनी – कलेक्टर श्री प्रसाद ने सोमवार को समय-सीमा बैठक में जिले के सभी तहसीलदारों को अपने क्षेत्र अंतर्गत लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा से बाहर हो चुके सभी लंबित 752 सीमांकन प्रकरणों का त्वरित निराकरण कर सीमांकन कार्य की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट गूगल सीट में शाम 5 बजे तक अनिवार्य रूप से अद्यतन करने के निर्देश प्रदान किए थे।
कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में मंगलवार को जिले के 18 राजस्व निरीक्षकों द्वारा कुल 60 सीमांकन प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस तरह दो दिवस में कुल 113 सीमांकन प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने इस कार्य में और अधिक गति लाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने इस संबंध में सोमवार को जारी निर्देश में तहसीलदारों को कहा है कि प्रत्येक राजस्व निरीक्षक को कम से कम 4 सीमांकन प्रतिदिन पटवारी दल के साथ करना है। साथ ही श्री प्रसाद ने अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सीमांकन कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर करने की हिदायत दी है।