विशेष किशोर पुलिस इकाई, एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की मासिक गोष्ठी आयोजित-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 18 at 5.25.34 PM 1

 

चित्रकूट। पुलिस लाइन चित्रकूट सभागार में पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी लाइन्स हर्ष पांडेय की उपस्थिति में विशेष किशोर पुलिस इकाई/एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की मासिक गोष्ठी आयोजित की गयी । इस गोष्ठी में समस्त थानों के पुलिस बाल कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि थाना क्षेत्र में बाल अपराध/बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही करें । SJPU (विशेष किशोर पुलिस इकाई) , CWC (बाल कल्याण इकाई) के कार्यों एवं एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी ।WhatsApp Image 2022 04 18 at 5.25.34 PM गोष्ठी में उपस्थित सभी बाल कल्याण अधिकारी एवं सदस्यों को बताया गया कि बच्चों के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही करें। कार्यशाला में विधि का उल्लंघन करने वाले बाल अपचारियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाये व पुलिस कर्मियों को किशोर न्याय अधिनियम 2015 के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। गुमशुदा अज्ञात बच्चों की बरामद होने पर तत्काल चाइल्ड लाइन को सूचना दें। इस गोष्ठी/कार्यशाला में शैलेश सिंह मंडलीय बाल संरक्षण सलाहकार (यूनिसेफ), प्रभारी एएचटीयू महिला निरीक्षक रचना सिंह, डा0 सौरभ सिंह प्रभारी चाइल्ड लाइन जनपद चित्रकूट, बाल कल्याण अधिकारी विवेक कुमार गुप्ता, प्रेरणा श्रीवास्तव प्रभारी वनस्टाप सेंटर, प्रिया माथुर महिला कल्याण अधिकारी एवं समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी एवं उनकी टीम उपस्थित रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment