केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सुपुत्र युवाओं के अति प्रिय प्रबल प्रताप सिंह तोमर रघु भैया से भोपाल शासकीय आवास पर पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी जिला दतिया के सोशल मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्यामू ठाकुर ने आत्मीय मुलाकात की इस दौरान रघु भैया का अपार स्नेह प्राप्त हुआ भैया और श्यामू ठाकुर की लगभग 30 मिनट तक चली चर्चा के दौरान युवाओं के लिए कई विषयों पर चर्चा हुई वहीं रघु भैया ने श्यामू ठाकुर से सेवड़ा क्षेत्र की कुछ समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की एवं रघु भैया ने श्यामू ठाकुर को दिल्ली बुलाया है जिस पर युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले और जल्द ही रघु भैया का सनक सनंदन सनातन सनत कुमार की तपोभूमि संकुआ धाम पर आने का आश्वासन दिया और समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कही।