ब्लॉक पोहरी में आज मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार, जनशिक्षा केंद्र स्तर पर टी एल एम मेले का आयोजन किया गया। मेले में शिक्षकों द्वारा भाषा, गणित और विज्ञान विषय से संबंधित माॅडल्स की प्रदर्शनी लगाई गई। पोहरी विकासखंड के बी आर सी सी अचल सिंह कुशवाह के निर्देशानुसार एवं, भरत सिंह धाकड़ विकासखंड अकादमिक समन्वयक के मार्गदर्शन में, जनशिक्षा केंद्र स्तर पर मेले आयोजित किए गए।बी ए सी भरत सिंह धाकड़ द्वारा जनशिक्षा केंद्र भटनावर पर आयोजित मेले का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जनशिक्षक कुलदीप श्रीवास्तव और ब्रजमोहन चाहर सहित, सभी अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए बताया गया कि, इन मेलों का मुख्य उद्देश्य कम खर्चे में स्थानीय सामग्री के उपयोग से टी एल एम निर्माण कर, शिक्षण कार्य को सुगम और सरल बनाना है।
जनशिक्षा केंद्र स्तर पर टी एल एम मेले का आयोजन किया गया-आंचलिक ख़बरें-कपिल धाकड़
