स्थानीय समाधान में शिकायतों की समीक्षा दौरान गलत तथ्य उपलब्ध करानें पर सहायक यंत्री लोक स्वा.यांत्रिकी विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
1 Min Read
logo

 

जिला कटनी – सी.एम. हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय स्थानीय समाधान में शिकायत के चयन उपरांत भी समीक्षा बैठक के दौरान शिकायतों के संबंध में गलत तथ्य प्रस्तुत किये जाने एवं पूर्ण जानकारी के साथ भी उपस्थित नहीं होने पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री बी.पी चक्रवर्ती को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जारी नोटिस में श्री चक्रवर्ती के कृत्य को अधोहस्ताक्षरी अधिकारी के निर्देशों की अवहेलना तथा पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता एवं शासन के कार्यों के प्रति लापरवाही परिलक्षित होने के कारण लोकसेवक पद के अपेक्षित आचरण के विपरीत होकर म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 का उल्लंघन होने के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जानें का का लेख किया गया है। श्री चक्रवर्ती को उक्त के संबंध में माह दिसम्बर 2022 एवं 50 दिवस की लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कर 03 दिवस में अपना जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment