प्रार्थना पत्र देकर निस्तारित कराएं वैवाहिक वाद- विदुषी-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 21 at 6.35.16 AM 1

विधिक जागरूकता शिवरि में पूर्णकालिक सचिव ने दी जानकारी

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश राधेश्याम यादव के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव विदुषी मेहा द्वारा सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम चुनहापुरवा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में पूर्णकालिक सचिव ने ग्रामीण लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण का उद्देश्य है कि धन के अभाव में कोई भी गरीब न्याय से वंचित नहीं रहना चाहिए। बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति के सदस्य, मानव दुव्र्यवहार, जातीय हिंसा, बाढ़, सूखा, भूकंप पीड़ित, विचाराधीन बंदी आदि विधिक सेवा के हकदार हैं। उन्होंने लोगों को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से संबंधित कानूनों की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना के बारे में भी बताया। इसके अलावा उन्होंने प्री-लिटिगेशन स्तर पर वैवाहिक विवादों के संबंध में बताया कि वैवाहिक प्रकृति के वादों में पति-पत्नी अथवा नजदीकी रिश्तेदार प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में दे सकते हैं। जिसमें पीठ द्वारा पक्षकारों के मध्य सुलह-समझौता कराने का प्रयत्न किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, ग्राम प्रधान गायत्री देवी, शिक्षक हृदेश सिंह, अनुभव सिंह, शोभा देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment