नगर पालिका सीएमओ राजेश सक्सेना बने चर्चा के विषय-आंचलिक ख़बरें-जीतेन्द्र सेन

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 22 at 7.38.06 AM

 

बहुत कम समय में कर डाले ढेर सारे काम

 

बैरसिया:: नगर पालिका परिषद बैरसिया के नवागत सीएमओ राजेश सक्सेना को नगर पालिका की कमान संभाले हुए मात्र कुछ महीने ही हुए है। लगभग ढाई महीने में सीएमओ ने ऐसे ऐसे कार्य किए हैं जो नागरिकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। अभी तत्काल में बैरसिया की पुरानी समस्या जिसकी कई बार शिकायतें हो चुकी हैं। उस पर सीएमओ ने पहली बार कार्यवाही करते हुए नगर को आवारा सुअर मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। आपको बता दें कि बहुत कम समय में सक्सेना ने बहुत सारे काम कर डाले हैं। जैसे बस स्टैंड मुख्य चौराहे पर सेल्फी प्वाइंट का निर्माण,बरसों से बस स्टैंड स्थित सुलभ कांपलेक्स के पीछे दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान का कूड़ा कचरा आदि डाला जा रहा था उस स्थान पर नवनिर्मित पार्क का निर्माण करवाया गया। विदिशा रोड भोपाल रोड नगर बैरसिया रोड एवं नरसिंहगढ़ रोड पर शहर को सुंदर बनाने के लिए चारों तरफ गमले रखवाए गए, वर्षा ऋतु प्रारंभ होने से पूर्व सक्सेना द्वारा नगर के सभी नाले नालियों की साफ सफाई में लग गए इसी क्रम में उनके द्वारा नरसिंहगढ़ रोड के दोनों बड़े नाले की सफाई कराई गई। बस स्टैंड स्थित नाला जो कई दिनों से जाम पड़ा हुआ था उसको निरंतर 4 दिन तक अपने अथक प्रयास से नाले का जाम खुलवाया बस स्टैंड में जो पानी भरता था उसका निराकरण कराया गया। सक्सेना द्वारा किसी भी निर्वाचन में भाग लेने वाले व्यक्ति को परेशानी ना हो इसके लिए शनिवार रविवार अवकाश में भी ऑफिस खोल कर सभी को नोड्यूज समय सीमा में जारी किए गए। नायक फिल्म की तरह बैरसिया के सीएमओ लगातार अपना कार्य कर रहे हैं। जिस से बैरसिया की पब्लिक काफी खुश है। और सीएमओ राजेश सक्सेना के काम की जगह जगह सराहना कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment