जिला हैंडबॉल संघ शिवपुरी द्वारा हैंडबॉल बालक बालिकाओं का मॉडर्न स्कूल शिवपुरी के ग्राउंड पर मैच का आयोजन किया गया । जिसमें शिवपुरी एवं अशोकनगर जिले की टीमों ने भाग लिया। सीनियर बालक वर्ग में शिवपुरी की टीम ने 27 गोल दागकर 27/19 से अशोकनगर पर जीत हासिल की। और शिवपुरी के मिनी बालक वर्ग में शिवपुरी की टीम ने 16 गोल दागकर अशोकनगर की टीम पर 16/9 से जीत दर्ज की।
सीनियर बालिका वर्ग में शिवपुरी की टीम ने 14 गोल दागकर अशोक नगर की टीम पर 14/ 8 से जीत दर्ज की । मिनी बालिका वर्ग में अशोकनगर की टीम ने 7 गोल दागकर शिवपुरी पर 7/6 से जीत दर्ज की ।
हैंडबॉल की सीनियर एवं मिनी बालक एवं बालिका वर्ग के हैंडबॉल के मैच का आयोजन में रेफरी की भूमिका में शिवनाथ बैश्य ,यूनुस खान रहे एवं स्कोरर राघवेंद्र रघुवंशी, ब्रजमोहन जाट रहे मैच का आयोजन चंद्रशेखर बेनटे व यादवेंद्र सिंह चौधरी ने किया । जिसमें शिवपुरी जिले के शासकीय मॉडल स्कूल के प्राचार्य विनय गोपाल बोहरे एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर बसंत शर्मा ,ओपी शर्मा, व दारा खान ने सहयोग किया । अशोकनगर के कोच वसीम खान महेंद्र रघुवंशी प्रेम यादव ने कोच के रूप में मैच में भाग लिया ।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से हैंडबॉल टूर्नामेंट नहीं हो पा रहे हैं इस कारण आज हैंडबॉल के खिलाड़ियों के बीच इस मैच का आयोजन किया गया जिसमें जो खिलाड़ी चयनित किए जाएंगे वह रीवा में होने वाले प्रीमियर लीग हैंडबॉल मैच में भाग ले सकेंगे। साथ ही उन्होंने 15 वर्ष से 18 वर्ष के बीच बालक बालिकाओं को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला हैंडबॉल संघ शिवपुरी के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे एवं खिलाड़ियों को फल बांटे।