झाबुआ, 21 जून, 2022। राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में माह जून को मलेरिया निरोधक माह जून 2022 के रूप में मनाया जा रहा हैं । माह के दौरान वाहक जनित रोग के बचाव, लक्षण एंव उपचार के बारें में जानकारी एंव रोग से बचाव हेतु जन-जानरूकता हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देशन दिये गये। सम्पूर्ण जून माह में रोग बचाव के संबंध में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिसमें सेक्टर स्तरीय कार्यशाला, पंचायत स्तरीय कार्यशाला, एडव्होकेशी कार्यशाला,मलेरिया रोग के लक्षण,बचाव एंव इसके उपचार के संबंध में मलेरिया प्रदर्शन का आयोजन,,पम्पलेट्स का वितरण,प्रदर्शन,नारे लेखन, इत्यादि गतिविधि आयोजित की जा रही हैं । इसी कड़ी में दिनांक 18.06.2022 को कल्याणपुरा ब्लाक (झाबुआ) के ग्राम गडवाड़ा में सेक्टर स्तरीय कार्यशाला एंव दिनांक 20.06.2022 को ग्राम तलावली में पंचायत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । आयोजित सेक्टर एंव पंचायत स्तरीय कार्यशाला में कल्याणपुरा के धनसिंह चौहान प्रभारी मलेरिया निरीक्षक कल्याणपुरा, ग्राम सचिव ,ग्राम की आशा, सेक्टर की ए.एन.एम.,सुपरवाईजर, सी.एच.ओ. तथा ग्रामीण के प्रमुख प्रतिनिधि, ग्रामवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वः सहायता समूह की महिलाये. को मलेरिया ,डेंगू,चिकुनगुन्या बीमारीयों के नियंत्रण हेतु आवश्यक सुझाव एंव भारत सरकार की राष्ट्रीय दवा नीति-2013 के अनुरूप मलेरिया बुखार रोगियों के ईलाज देने के संबंध में प्रशिक्षण दिया । कार्यशाला में ’’मलेरिया एलीमिनेशन कार्यक्रम-2030’’ के बारें में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया ।
सी.एच.ओ एंव ए.एन.एम को ग्रामों में अपने भ्रमण के दौरान बुखार रोगियों की खोज,जांच एंव उपचार तथा ग्रामवासियों को अपने घरों में मच्छर जाली लगानें, रात को एंव दिन में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने, घरों में पानी के कंटेनरों की साप्ताहिकी रूप से नियमित साफ-सफाई ,अपने घरों के आस-पास पानी को जमा न होने देने । घरों के छतों पर बेकार टायर, फुलदान,गमलों पर अनावश्यक पानी को जमा न होने देवें, एंव जमा हुए पानी को निकाल दें आदि कार्य करने हेतु प्रेरित किये जाने की सलाह दी गई । एंव घर के किसी भी सदस्य को बुखार आने पर खून की जाचं अवश्य करा लेने के लिये सलाह दिये जाने हेतु अवगत कराया गया, किसी भी ग्राम में कोई भी व्यक्ति अगर मलेरिया सकारात्मक पाया जाता है तो तुरंत अपने समक्ष रोगी को पूर्ण मौलिक उपचार देंने की कार्यवाही सुनिश्चित की जावें ।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।