उपजिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-प्रेमशंकर श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 26 at 4.43.08 PM

 

समाधान दिवस में एसडीएम ने क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं सुनकर संबंधित को दिए निस्तारण करने के निर्देश।

टड़ियावां हरदोई – आज 26 नवंबर शनिवार के दिन जिले के थाना टडियावा परिसर में समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें थाना क्षेत्र के संभ्रांत व फरियादी लोगों ने प्रतिभाग किया। समाधान दिवस की अध्यक्षता सदर उप जिलाधिकारी स्वाती शुक्ला ने करते हुए लोगों की समस्याएं सुनी राजस्व से संबंधित चार शिकायते आई जिन शिकायतों के लिए मौके पर मौजूद लेखपाल व कानूनगो को पुलिस टीम के साथ जाकर मौके पर जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम आपस में सामंजस्य बनाकर छोटी से बड़ी घटनाओं का मौके पर जाकर निस्तारण करें। इस मौके पर समाधान दिवस में मौजूद थाना प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद सिंह ने कहा की थाना क्षेत्र के किसी भी क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था में बाधा डालता है एवं शांति माहौल को बिगाड़ने का कार्य करता है,उपद्रव करता है, ऐसे व्यक्तियों का नाम व पता पुलिस को सूचित करें, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और उपद्रव करने व शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम स्वाति शुक्ला ने बताया थाना समाधान दिवस में क्राइम से संबंधित कोई शिकायतें नहीं आई है, राजस्व से संबंधित 4 शिकायतें आई थी। WhatsApp Image 2022 11 26 at 4.36.25 PM 1जिनके निस्तारण के लिए कानून गो लेखपाल व पुलिस टीम के साथ टीम गठित कर मौके पर निस्तारण के लिए भेजा गया है। क्षेत्र में अन्य हो रहे मामलों के लिए पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं कि वह छोटी से बड़ी घटनाओं को गंभीरता से लेकर उसका मौके पर निस्तारण कराएं।
इस दौरान कानून गो रामनाथ चौधरी,उप निरीक्षक संतोष सिंह,पूर्व प्रधान विनोद सिंह साखिन,भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता,गौरव यादव, बुद्धा गुप्ता एवं समस्त पुलिस बल एवं लेखपाल के साथ क्षेत्र के स्भ्रांत लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment