ग्वालियर 20 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी समर्पण निधि अभियान के तहत आज जनकपुरी वाटिका में रामकृष्ण मंडल के मंडल अध्यक्ष उमेश भदौरिया ने समर्पण निधि की एक लाख रुपये की राशि को समर्पण निधि जिला प्रभारी रामेश्वर भदौरिया जी को समर्पित की ।
मंडल महामंत्री प्रेम सिंह मंडेलिया, मंडल उपाध्यक्ष जसवंत कमरिया, मंडल मंत्री मोनू कंसाना , मंडल के प्रभारी कल्लू श्रीवास, वार्ड 24 के संयोजक विकास सिंह अग्र, बचोला गुर्जर, मुन्नालाल जाटव जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
वहीं इसी तारतम्य में सावरकर मंडल की बैठक माधौनगर में संपन्न हुई। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी समर्पण निधि जिला प्रभारी रामेश्वर भदौरिया, मंडल अध्यक्ष जयंत शर्मा, हंसराज तलरेजा, दीपक शर्मा, राजेश्वर राव, पंकज पालीवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, सतीश यादव पार्षद आदि उपस्थित थे।