महापौर ने किया निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 08 at 8.50.22 AM

महापौर ने किया निर्माण कार्यों का मुआयना महापौर योगेश ताम्रकार ने निगमायुक्त राजेश
शाही के साथ सिटी कोतवाली से सतना पुल तक स्मार्ट
रोड सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों का बुधवार को
मुआयना किया। इसी क्रम में महापौर ने उक्त मार्ग पर
नजीराबाद स्थित मुक्तिधाम के समीप पुलिया उन्नयन
कार्य, नजीराबाद में बनाई गई पेयजल की टंकी एवं
पाइप लाइन से संबंधित कार्यों का निरीक्षण करते हुए
संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। स्मार्ट रोड चौड़ीकरण के दायरे
आने वाले बिजली के खंभों की शिप्टिंग जल्द से जल्द सुनिश्चित करवा
एवं शासकीय व्यंकट क्रमांक-2 के समीप स्थिति बीईओ ऑफिस
बगल से गांधी लाइब्रेरी तक रोड चौड़ीकरण के लिए अभियंताओं व
जल्द जल्द प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। पार्षद मो. तारि
रजा एवं मो. रशीद भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment