आखिर नीम का पेड़ काटने की परमिशन दी किसने?-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
2 Min Read

मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री कलेक्टर और एसपी एक और पेड़ लगाने की सोच रहे वहीं दूसरी ओर आचार संहिता लगने के बावजूद अति संवेदनशील मैहर होने के बावजूद पुरानी बस्ती वार्ड नंबर 10 की जमीन जो शिवानंद के पुत्रों की जमीन है नीम का पेड़ लगा हुआ था जिसको गुंडा शरारती तत्व के लोग अभिषेक गर्ग पिता रामानंद द्वारा पेड़ काटने का वायरल वीडियो हुआ है जिसको मना करने पर देख लेने की धमकी दी गई है और गाली गलौज की गई तहसीलदार मानवेंद्र सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि मैंने कोई परमिशन नहीं दी है नाही सीएमओ रवि गुप्ता ने नहीं दी क्योंकि उनकी जॉइनिंग आज की थी आखिर परमिशन किसने दी यह जांच का विषय है ऐसे गंभीर अपराधिक किस्म के ऊपर शिवराज सिंह चौहान कार्रवाई क्यों नहीं करते ऐसे संवेदनशील एरिया में दूसरे घर के पेड़ काटना और दूसरे के प्लाट में गाड़ी रखना जान से मारने की धमकी शिवानंद के परिवार को देना तो आने वाले समय में एक गुंडा व्यक्ति अभिषेक गर्ग तैयार हो गया है मैहर में यह दूसरे के जरिया काम कराता है और कुछ गुंडों को भी पास रख लेता इसलिए पुलिस अधीक्षक अपराधिक किस्म के अभिषेक गर्ग पर कार्यवाही करवाएं और बोलता है मैंने सब को खरीद लिया मेरा ना एसपी कुछ कर पाएगा ना कलेक्टर जाओ f.i.r. लिखा आओ

Share This Article
Leave a Comment