संगठन को आत्मनिर्भर बनाकर मजबूती देगा समर्पण अभियान-आंचलिक ख़बरें-महबूब अली

News Desk
By News Desk
5 Min Read
maxresdefault 118

संगठन को आत्मनिर्भर बनाकर मजबूती देगा समर्पण अभियानः खजुराहों सांसद एंव प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा
पन्ना जिले के अमानगंज मंडल में समर्पण निधि अभियान में शामिल हुए । स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से किया स्वागत ।

 

पन्ना जिले के अमानगंज पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष नेअपने उद्बोधन मे कहा स्व: कुशाभाऊ ठाकरे जी ने अपने जीवन का हर क्षण संगठन और समाज पर न्यौछावर कर दिया। उन्होंने अपना जीवन लगाकर देश भर में कुशल कार्यकर्ता खड़े किए। आज भारतीय जनता पार्टी देश का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बना है, । कुशाभाऊ ठाकरे जी जैसे संगठन महापुरूषों के त्याग और समर्पण के कारण बना है। ठाकरे जी संगठन को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने समर्पण निधि की अवधारणा दी थी। हम इस वर्ष को स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के रूप में मना रहे हैं,। जिसके अंतर्गत समर्पण निधि संग्रह अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान के माध्यम से हमारे बूथ, मंडल और जिला इकाई सक्षम और आत्मनिर्भर बनेंगी। मेरा सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान है कि बूथ विस्तारक अभियान की तरह इस अभियान को भी सफल बनाकर इतिहास रचें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को गुन्नौर विधानसभा के अमानगंज मंडल के बूथ क्रमांक 2 एवं 3 पर समर्पण निधि संग्रह अभियान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

श्री शर्मा ने रामपुर के बूथ क्रमांक 2 के बूथ अध्यक्ष श्री भारत आदिवासी, बूथ क्रमांक 3 के बूथ अध्यक्ष श्री रामअवतार पांडे, महरा बूथ क्रमांक 1 के बूथ अध्यक्ष श्री महेश आदिवासी, बरोहा बूथ क्रमांक 4 के बूथ अध्यक्ष श्री शिवाजी परमार, मझगांव बूथ क्रमांक 5 के बूथ अध्यक्ष श्री किशोर पाठक का शॉल, श्रीफल से सम्मान किया।
समर्पण निधि अभियान में कार्यकर्ताओं का योगदान महत्वपूर्ण श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित दल है। हमारे कार्यकर्ता न सिर्फ समय दान करते हैं बल्कि अर्थदान के साथ भी पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।

समर्पण निधि संग्रह अभियान के अंतर्गत प्रदेश के हर बूथ के कार्यकर्ता लक्ष्य को पूर्ण करने में लगे हुए हैं। श्री शर्मा ने कहा कि हर बूथ सबसे मजबूत के नारे को धरातल पर उतारने में हमारे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और इस अभियान के माध्यम से वही कार्यकर्ता पार्टी संगठन को आत्मनिर्भर बनाने में भूमिका का निर्वाह कर रहे हैं। बूथ को मजबूत कर राष्ट्रविरोधी ताकतों को जवाब दें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर भारत माता के माथे पर लगा कलंक मिटा दिया है। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने देश को एकसूत्र में बांधने का कार्य किया है।

प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा की उपस्थिति में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी ओर से समर्पण निधि समर्पित की।
उन्होंने बूथ अध्यक्षों का साल श्रीफल से सम्मान किया बूथ अध्यक्षगण ने कार्यक्रम की अध्यक्षत कि रामपुर बूथ सहित सभी बूथ प्रभारी मौजूद रहे । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री रामबिहारी चौरसिया श्री अंकुर त्रिवेदी,श्री सुशील त्रिपाठी, श्री रामअवतार पांडे, श्री विवेक मिश्रा, श्री बृजेंद्र मिश्रा, श्रीमती सुधा पटेल, श्री गिरधारी लाल चौधरी, श्री सौरभ श्रीवास्तव, श्री महेंद्र सिंह, श्री जागेश्वर शुक्ला, श्री दुर्गेश शिवहरे, श्री अभिलाष साहू, श्री आशीष तिवारी, श्री तरूण पाठक
श्री प्रशांत चतुर्वेदी, श्री प्रदीप अवस्थी, श्री अरविंद दुबे, श्री ललित तिवारी, श्री दीपक यादव, श्री रणमत परमार, श्री जय करण यादव, श्री शुभम रेजा श्री शैलेंद्र राजपूत, श्री बृजेश सोनी, श्री राजू चौबे, श्री उदय राजपूत, श्री शेखर मिश्रा, सहित सैकड़ों की संख्या के पदाधिकारी एवं कार्य कर्ता मौजूद रहे ।

 

 

Share This Article
Leave a Comment