बैरसिया::शुक्रवार को नगर पालिका परिषद बैरसिया द्वारा शामभावी सेवा समिति के सौजन्य से बैरसिया नगर के सरोजिनी नायडू कन्या शाला स्कूल प्रांगण से छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए नगर पालिका परिषद गेट तक निकाली गई। जिसमे छात्राएं हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए नारेबाजी करती हुई नजर आई। सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जैसे नारों के साथ आने जाने वाले लोगों को जागरूक करती नजर आई।इस रैली से आने वाले चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर नगर पालिका के सीएमओ राजेश सक्सेना स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रही।