जिला कटनी – स्लीमनाबाद क्षेत्र के नागरिकों एवं किसानों की विद्युत समस्या की शिकायतों के निराकरण हेतु कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा क्षेत्रीय विधायक श्री प्रणय प्रभात पाण्डेय की उपस्थिति में कार्यालय सहायक अभियंता म.प्र.पू.वि.वि.कं.लि. स्लीमनाबाद कार्यालय में विभाग के अधिकारियों एवं ग्रामवासियों व किसानों के साथ बैठक का आयोजन किया जाकर ग्रामीणों की विद्युत समस्या सुनी जाकर समस्याओं के निराकरण के सख्त निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा उपस्थित अधिकारियों से ब्लाकवार ट्रांसफार्मर की जानकारी दी गई। अधिकारियों द्वारा बताया कि निगरी, भगनवारा जुझावल, उत्तमपुर सलैया, लखनवारा, कोहका, छितवारा, तिहरी, डुगरिया आदि स्थलों के ट्रांसफार्मरों की जमा राशि एवं बकाया राशि की जानकारी ली जाकर पात्र 8 ट्रांसफार्मरों को शीध्र बदलनें के निर्देश प्रदान किए गए। उपस्थित सचिव एवं कृषकों से बकाया राशि का भुगतान करनें की अपील की जाकर शीध्र ट्रांसफार्मर लगवानें की बात कही गई।
विधायक श्री प्रणय प्रभात पाण्डेय नें आधे ग्रामवासियों द्वारा बिल जमा करने तथा अन्य के द्वारा बिल जमा न करने पर पूरे गांव की लाईट काट दिये जानें की समस्या से कलेक्टर अवि प्रसाद को अवगत कराकर जिन उपभोक्ताओं द्वारा बिल की राशि जमा नहीं की जाती सिर्फ उनकी लाईट काटनें की बात कही गई। केबिल के कारण शीध्र ट्रांसफार्मर खराब होनें की समस्या के संबंध में अवगत कराते बहोरीबंद के अन्य पात्र ट्रांसफार्मर की जानकारी प्रदान की जाकर उन्हे भी शीध्र प्रारंभ करानें तथा स्लीमनाबाद के छात्रावास को प्रारंभ करानें की बात कही।
ग्रामीणों की शिकायत पर विभागीय अधिकारियों को दो टूक शब्दों में हिदायत देते हुए कहा कि आप लोग अपने बात करने के तरीके में सुधार लावें तथा ग्रामीणों की समस्या को प्राथमिकता से सुनें। इस दौरान ग्रामीणों से भी बिजली चोरी न हो इस हेतु निरंतर निगरानी रखने की अपील कलेक्टर अवि प्रसाद ने की इस दौरान एस.डी.एमत्र संघमित्रा गौतम, एस.ई आयुब खान, एम.पी.ई.बी डी ग्रमीण सोनी जी सहित विद्युत विभाग के ए.ई , जे.ई सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।