विधवा के सूने घर में चोरो ने किया हाथ साफ-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

खंडेहा, चित्रकूट: मऊ थानांतर्गत खंडेहा निवासी अनुसूचित जाति की महिला शिवरजिया पत्नी स्व. ननकूराम का घर सूना पाकर बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोर दीवार फांदकर नीचे कूदे और कमरे की सिटकिनी तोड़कर जेवर, चार हजार रुपये और किराना की दुकान का सामान ले गए। गांव निवासी क्षेत्रीय पत्रकार रामबहोरी केशरवानी ने बताया कि महिला पति की मौत के बाद घर में किराने की दुकान से अपना व परिवार का पेट पालती थी। वह अपनी नातिन का इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ गई थी और लौटी तो घर का हाल देखकर सन्न रह गई। क्षेत्रीय पत्रकार रामबहोरी ने बताया कि महिला चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई पर उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।

 

Share This Article
Leave a Comment