4 जुलाई को फरियादी कालू पिता गुल्ला निनामा अपनी पत्नी के साथ लाइसेंसी बंदूक मोटरसाइकिल से जमा कराने के लिए पारा जा रहा था तभी रास्ते में दो मोटरसाइकिल वालों ने उसके आगे गाड़ी लगा कर बंदूक और मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे।
लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए झाबुआ जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी द्वारा लूट में शामिल अज्ञात आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के नेतृत्व में एसडीओपी झाबुआ थाना प्रभारी कोतवाली चौकी प्रभारी पारा एवं क्राइम ब्रांच को निर्देशित किया।
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक संजय रावत क्राइम ब्रांच झाबुआ की टीम उप निरीक्षक राम सिंह चौहान आरक्षक रमेश, गुड़िया ,गमतु मुकेश बघेल, रईस खान एवं उप निरीक्षक हीरालाल मालीवाड़, उमेश जाम सिंह ने दबिश देकर मुखबिर की सूचना पर संदेही राकेश पिता रतन मचार थाना टांडा जिला धार को ग्राम खनीअंबा से पकड़ा तथा पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया। आरोपी से 12 बोर की बंदूक कब्जे में ली गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक संजय रावत और क्राइम ब्रांच की टीम का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
पारा रोड पर 12 बोर की बंदूक मोबाइल लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
Leave a Comment
Leave a Comment