करंट लगने से गाय की हुई मौत-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 13 at 8.39.21 PM

 

बिजली विभाग की लापरवाही से अपनी मां से बिछड़ गया मासूम बछड़ा

कॉलेज मार्ग पर एक गाय अपने बछड़े के साथ घास चर रही थी तभी वहां डीपी के खुले तारों की चपेट में आने से गाय को करंट लगा और उसकी मौत हो गई गाय झाबुआ के नाना पिता बूचा मोरी की है गाय के साथ एक छोटा बछड़ा भी है जो बच गया। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण गाय की मौत से जो गाय का बच्चा अपनी मां पर आश्रित था इस बछड़े में भी अपनी मां को खो दिया पशुपालक को पशुधन का नुकसान हुआ। क्या इन सब की जिम्मेदारी बिजली विभाग लेगा। या जो खुले में घूमने वाले पशुओं के लिए कानून बना है उसकी आड़ में अपने आप को बचाएगा। नगर के कई क्षेत्रो मैं इस तरह की बिजली विभाग की लापरवाही के उदाहरण देखें जा सकते हैं जहां वायर खुले हैं डीपीया खुली पड़ी है। इस तरह खुले पड़े करंट के वायर डीपीओ से पशु नहीं मानव जीवन को भी खतरा है।

Share This Article
Leave a Comment