सम्पूर्ण मध्य्प्रदेश के साथ आदिवासी अंचल झाबुआ जिले मे भी, आज आंगनवाड़ी मिनी कार्यकर्ताओ ने लामबंद हो कर, सरकार की नीति रीती का विरोध किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने राज्य शासन का विरोध करते हुए, एक सद्बुद्धि हवन का आयोजन स्थानीय मण्डी प्रांगण मे किया. जिसमे सेकड़ो की संख्या मे कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने पहुंची, और सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन किया. पूर्व मे भी कार्यकर्ता अपनी मांग को लेकर, सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है। लेकिन अब तक सरकार की और से कोई राहत कार्यकर्त्ताओ को नहीं मिली. इस बार कार्यकर्ताओ ने अपने विरोध प्रदर्शन मे सरकार को चेतावनी देते हुए, आरोप लगाया की, सरकार महिला कार्यकर्ताओ के हक को नजरअंदाज कर रही है. और आर्थिक शोषण कर रही है। आक्रोशीत होते हुए, कार्यकर्ताओं ने कहा की, इस बार सरकार को करकर्ताओ की अनदेखी सत्ता पक्ष पर भारी पड़ेगी ।