जल जीवन मिशन की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया अनुमोदन का निर्णय
जिला कटनी – “जल जीवन मिशन“ कार्यक्रम के तहत समस्त ग्रामों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नल जल योजना का निर्माण कराकर ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाना है। उक्त कार्य के सुचारू संचालन एवं संपादन तथा प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले के विधायक गण, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, शहडोल सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम एवं खजुराहो सांसद प्रतिनिधि विकास द्विवेदी, सदस्य, जनपद पंचायतों के समस्त अध्यक्ष की उपस्थिति में कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन शनिवार दोपहर 01ः00 बजे से किया गया। बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के कटनी ढीमरखेडा, बहोरीबंद, विजयराघवगढ़ एवं बड़वारा की 239 नवीन नल-जल योजनाओं की लागत राशि रूपए 1470887 लाख रूपए की योजनाएं सर्वसम्मति से अनुमोदित करते हुए राज्य शासन को एक सप्ताह के अंदर भिजवाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला कलेक्टर अवि प्रसाद, कटनी मुड़वारा विधायक श्री संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, बहोरीबंद विधायक श्री प्रणय प्रभात पाण्डेय, बडवारा विधायक श्री बसंत प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीताबाई मेहरा, जिला पंचायत के सभी सदस्यगण एवं सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक में विकासखण्ड ढीमरखेड़ा और बहोरीबंद की 71 योजनाओं के डीपीआर जिसकी कुल लागत राशि रूपए 5030.17 लाख, विकासखण्ड विजयराघगढ़, बड़वारा एवं कटनी की कुल 75 योजनाओं के डी.पी.आर. लागत राशि रूपए 3655.22 लाख, ढीमरखेड़ा और बहोरीबंद की 68 नवीन योजनाओं की डी.पी.आर. लागत राशि रूपए 4527.31 लाख तथा ढीमरखेड़ा की 25 नवीन योजनाओं के डी.पी.आर. लागत राशि रूपए 1450.57 लाख के अनुमोदन का सर्वसम्मति से उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया। इसी प्रकार पूर्व में अनुमोदित योजनाओं में विकासखण्ड कटनी, रीठी एवं विजयराघवगढ़ की 28 योजनाओं से हर घर जल की पूर्ति नहीं होने के कारण इन योजनाओं की पुनरीक्षित डी.पी.आर. जिसकी कुल लागत राशि रूपए 2097.87 लाख तथा ढीमरखेड़ा की 25 योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त नहीं होने के कारण एवं जी.एस.टी. की दर बढ़ने के कारण संशोधित डी.पी.आर. लागत राशि रूपए 2477.29 लाख रूपए का अनुमोदन भी सर्वसम्मति से बैठक में सभी सदस्यों द्वारा लिया गया
योजना में कम प्रगति पर एक सहायक यंत्री व दो उपयंत्री को जारी होगा कारण बताओ सूचना पत्र
जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान रीठी विकासखण्ड के ग्राम खरखरी नं 2 में पिछले 15 दिवस में मात्र 2 प्रतिशत की प्रगति की सही जानकारी नहीं दिए जाने पर उपयंत्री रोहित ठाकुर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। इसी प्रकार विकासखण्ड बड़वारा एवं विजयराघवगढ़ की योजनाओं में पिछले 15 दिवस के दौरान किसी भी प्रकार की प्रगति नहीं पाए जाने तथा इसका उचित जवाब बैठक में प्रस्तुत नहीं करने पर प्रभारी सहायक यंत्री प्रमोद कुमार पयासी एवं उपयंत्री दिनेश इनवाती को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया। बैठक मे दौरान जिला पंचायत सदस्यों द्वारा शिकायत की गई कि ठेकेदारों द्वारा योजनाओं में घटिया सीमेंट एवं सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा कहा गया कि आगामी बैठक में सभी सदस्यगण लिखित रूप से ऐसी योजनाओं की जानकारी सूची बनाकर उपलब्ध करावें, जिस पर जांच कराकर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने कहा कि जल जीवन मिशन जैसी महत्वाकांक्षी और सीधे जनता के सरोकारों से जुड़ी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में ढिलाई,लापरवाही और योजना की धीमी गति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
बैठक में समस्त जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि के अलावा विभाग के कार्यपालन यंत्री एस०एल० कोरी, सहायक यंत्री विकल्प पटेल, पलक तिवारी, प्रमोद कुमार पयासी, बद्री प्रसाद चक्रवर्ती, जिला सलाहकार विनय त्रिपाठी, संजीव कुमार मिश्रा, जिला समन्वयक सुनीता द्विवेदी सहित विभागीय उपयंत्री एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे।