झाबुआ , उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आई.टी.आई) झाबुआ में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आई.टी.आई. में अध्ययनरत विद्यार्थीयों को स्वरोजगार स्थापित करनें हेतु विभिन्न शासकीय विभागो से संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर स्वरोजगार स्थापित करनें हेतु प्रेरित कर मार्गदर्शन प्रदान करना था । प्रशिक्षण अवसर पर विभिन्न विभागों से आंमत्रित विषय विशेषज्ञों द्वारा अपनें विभागों की योजनाओं व अन्य जानकारी प्रदान कर प्रशिक्षणार्थीयों को स्वरोजगार स्थापित करनें हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया ।
कार्यशाला के अवसर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विरेन्द्रसिंह ईशिकया ने प्रशिक्षणार्थीयों को स्वरोजगार स्थापनार्थ विभाग की प्रधानमंत्री योजना व मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के बारे में विस्त्रत जानकारी प्रदान की । आई.टी.आई. झाबुआ के प्राचार्य मोहनसिंह गरवाल ने इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थीयों कों अपनें ट्रेड के आाधार पर तकनिकी जानकारी प्रदान कर स्वरोजगार से जुड़नें हेतु प्रेरित किया । जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक भीमसिंह डामर नें प्रशिक्षणार्थीयों को जन अभियान परिषद द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित होने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया । जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सहायक प्रबंधक संजीव जैन द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को ऋण प्राप्त करनें हेतु आवश्यक दास्तावेज व सम्पूर्ण प्रक्रिया हेतु मार्गदर्षन प्रदान किया ,आई टी आई के शिक्षक द्वारा प्रशिक्षणार्थीयों को स्वरोजगार में अपना भविष्य बनानें हेतु प्रेरित किया गया । सेडमेैप के जिला समन्वयक कैलाश कर्मा ने प्रशिक्षण पूर्व कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत करातें हुए ,सफलता हेतु सफल उद्यमी के गुणों से अवगत कर मार्गदर्शन प्रदान किया गया । कार्यशाला में कुल 87 प्रशिक्षण प्राप्त किया । कार्यकम का संचालन उद्यमिता विकास केन्द्र,म.प्र.(सेडमैप) के जिला समन्वयक कैलाश कर्मा ने किया ।