दिनांक 8 सितंबर गुरुवार को रामा ब्लॉक के कालीदेवी दशहरा मैदान में जय आदिवासी युवा शक्ति ( जयस) और समस्त आदिवासी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं तथा समाज के वरिष्ठ बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में जननायक भगवान टंट्या भील की
गातला (प्रतिमा) स्थापना करने के लिए बैठक रखी जिसमें आयोजन समिति, प्रचार प्रसार समिति, व्यवस्था समिति गठित की गई, समाज के समस्त बुद्धिजीवी ने मिलकर विचार विमर्श के साथ सर्वसहमति से दिनांक 18 सितंबर 2022 रविवार को गातला (प्रतिमा) स्थापित करने का तय किया गया। बैठक में सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।