जिलाधिकारी ने की उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पावर/2047 महोत्सव का शुभारंभ-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
3 Min Read
logo

चित्रकूट: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 25 से 30 जुलाई तक पूरे सप्ताह तक चलने वाले उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पावर/2047 महोत्सव का जिलाधिकारी चित्रकूट के द्वारा जिला मुख्यालय से औपचारिक शुभारंभ किया गया। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय राज्य सरकार के सहयोग से जुलाई 2022 के अंतिम सप्ताह में राज्य के सभी जिलों में बिजली महोत्सव का आयोजन कर रहा है। उज्ज्वल भारत-उज्जवल भविष्य पावर/2047 महोत्सव सप्ताह भर चलने वाला राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है। जिसकी शुरुआत 25 जुलाई को जिलाधिकारी चित्रकूट के कार्यालय सभागार में आयोजित संगोष्ठी से की गयी। इसके प्रकार राज्य भर के सभी 75 जिलो के 150 स्थानों ( प्रत्येक जिले के दो स्थानो ) व देश भर के 773 जिलों के 1546 स्थानों में इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव केंद्र और राज्य दोनों सरकारों द्वारा विद्युत उत्पादन, पारेषण, वितरण व अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए विभिन्न सुधारों और प्रगति का लेखा जोखा तथा देश में ऊर्जा सुरक्षा के लिए भविष्य के पाठ्यक्रम को प्रदर्शित करने का एक मंच है। आम जनता, राय निर्माताओं व नीति निर्माताओं को ऑडियो-विजुअल मीडिया, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों इन्फोग्राफिक्स प्रदर्शन के द्वारा घरेलू विगुतीकरण, वन नेशन-वन-ग्रिड उपभोक्ता अधिकार, नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति और लाभ विद्युत उत्पादन क्षमता में वृद्धि आदि विषयों पर लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग के माध्यम से संवेदनशील और जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा विजन पावर के अनुरूप सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिभागियों के विचारों का अनुरोध किया जाएगा। यह कार्यक्रम विद्युत ऊर्जा के क्षेत्र में भारत सरकार व प्रदेश सरकारों के संयुक्त प्रयासों से हासिल की गई उपलब्धियों को उजागर करते हुए भारत के आम आदमी की प्रगति उसके जीवन को सुगम व खुशहाल बनाकर भारत को एक सुदृढ व आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के लिए कृत संकल्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा करने में योगदान दे रही। चित्रकूट जिले की मऊ तहसील व कर्वी तहसील में क्रमशः 29 जुलाई को आजादी के दीवाने रहे स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व पं. शिवकुमार त्रिपाठी को याद करते हुये तहसील सभागार मऊ में दोपहर 12 बजे से एवं 30 जुलाई को भजन संध्या सभागार चित्रकूट में दोपहर 12 बजे से प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने मुख्य विकाश अधिकारी चित्रकूट अमित आसेरी के नेत्रत्व में गठित टीम के सभी उपस्थित सदस्यों को प्रोतशाहित किया।

Share This Article
Leave a Comment