ऐप के जरिए बच्चों के शिक्षण कार्य पर नजर रख सकेंगे शिक्षक-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 23 at 8.11.33 PM

 

चित्रकूट: रीड अलोंग बाय गूगल एक ब्लेंडेड लर्निंग टूल है जो बच्चों को मनोरंजनात्मक तरीके से पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह रीड अलोंग ऐप का अपटेडेड वर्जन 2.0 है। अब इस ऐप के माध्यम से शिक्षक बच्चों का रीडिंग ग्रुप बनाकर उनकी मॉनिटरिंग कर सकेंगे। जिले में रीड अलोंग ऐप के माध्यम से बुनियादी शिक्षा व निपुण भारत में प्रगति में कितना कारगर है और कितने शिक्षक और विद्यार्थियों के द्वारा इस ऐप का उपयोग किया जा रहा है, इसकी मॉनिटरिंग जिला लेवल के अधिकारियों एवं पिरामल के कार्यक्रम प्रबंधक अनिल शुक्ला के द्वारा की जा सकेगी। जिले का एक यूनिक डिस्ट्रिक्ट पार्टनर कोड है जो कि उस जिले की मॉनिटरिंग में सहायक होता है। इस ऐप को एंड्राइड मोबाइल पर प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है और सेटिंग में जाकर अपने डिस्ट्रिक का पार्टनर कोड के साथ जोड़ कर रजिस्टर करें, बटन पर क्लिक करेंगे। इस ऐप के माध्यम से जिले में बच्चों की बुनियादी शिक्षा की निरंतरता प्रगति को ट्रेक किया जा सकेगा। उक्त शैक्षणिक एप की जानकारी पिरामल कार्यक्रम प्रबंधक अनिल शुक्ला ने दी।
टीम के अन्य सदस्य, विमल, मनोरमा, हर्षिता, वैशाली, अमृता के सहयोग से कार्यक्रम को किया जाना है।

Share This Article
Leave a Comment