17 सितंबर को पात्र हितग्राही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से होंगे लाभान्वित-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 13 at 7.23.16 PM

 

ग्राम पंचायतों एवं शहरी वार्डो में शिविर आयोजित कर देवें लाभ-कलेक्टर

 

सिंगरौली 12 सितंबर। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों को लाभान्वित किए जाने हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे कर चिन्हित हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। साथ ही पात्र हितग्राहियों के आवेदनों को निर्धारित एप पर दर्ज किया जा रहा है। कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने नियुक्त सेक्टर अधिकारियों से किए जा रहे सर्वे कार्य की प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र पाए गए हितग्राहियों को शासन के 33 योजनाओं से लाभान्वित 17 सितंबर को नगर निगम के वार्डो एवं पंचायतों में शिविर आयोजित कर लाभ प्रदान किया जाए। साथ ही संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करें।विदित हो कि कलेक्टर श्री मीणा के द्वारा समयसीमा की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत किए जा रहे सर्वे की विस्तार पूर्वक सेक्टर अधिकारियों से चर्चा किया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि निर्धारित दिवसों में सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। तथा कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें। उन्होने उपखण्ड अधिकारियों को भी इस आशय के निर्देश दिए कि अपने-अपने उपखण्डों में लाभ वितरण कराए जाने हेतु तैयारियां करवाया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान आयुष्यमान कार्ड के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि अभी भी लक्ष्य के अनुसार कार्ड तैयार नही किए गए हैं। जिसके लिए नगर निगम के वार्डो,विद्यालयों आंगनबाड़ी केन्द्रो व पंचायतों में शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड तैयार कराया जाना सुनिचित किया जाए। उन्होने खाद्य अधिकारी को इस आशय के निर्देश दिए कि शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर राशन की उपलब्धता समय सीमा पर उपलब्ध कराया जाए। कलेक्टर ने बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण के प्रगति की जानकारी लेने के बाद उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीन दिवस के अंदर शिकायतों का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने 50 दिवस 300 दिवस के लंबित शिकायतों के भी निराकरण जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि शत-प्रतिशत शिकायतों का निनिराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। राजस्व अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिए गए कि नामांतरण बंटनवारा के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें एवं मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना,स्वामित्व योजना, आबादी सर्वे के कार्य में प्रगति लाएं। एवं गिरदावरी के कार्य समय सीमा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्वित करें। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ साकेत मालवीय,अपर कलेक्टर डीपी बर्मन,एसडीएम ऋषि पवार ,बीपी पाण्डेय,संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला,डिप्टी कलेक्टर संपदा सर्राफ सहित जिला अधिकारी
उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment