ऐशबाग थाने इलाके की फातिमा मस्जिद के पास किराए का मकान लिए थे आतंकी, खुफिया एजेंसियों ने ऑपरेशन चलाकर किया गिरफ्तार, इस बिल्डिंग से धार्मिक साहित्य, दर्जन भर से ज्यादा लैपटॉप भी जब्त किए, इस ऑपरेशन के अलावा करोद इलाके में ही मारा गया एक छापा। वहां से लोकल मॉड्यूल के एक आतंकी की गिरफ्तार होने की सूचना, बताया जा रहा है आतंकियों ने छुपने के लिए बनाया था यहां ठिकाना, उज्जैन इंदौर समेत मध्यप्रदेश में पहले भी सिमी आतंकवादियों का रहा मूमेंट, खबर सूत्रों के हवाले से।