सतना – सिटी कोतवाल एस एम उपाध्याय का जन्मदिन स्टाफ के साथियों ने, कोतवाली में उमंग व उत्साह के साथ मनाया. यहां केक काटकर उन्हें बधाई के साथ, दीर्घायु होने की कामना की गई । तमाम शुभचिंतक ने जन्मदिन पर श्री उपाध्याय को बधाई देते हुए, मां शारदा से उनके यशस्वी जीवन की मंगल कामनाएं की है ।