झाबुआ 16 जून 2022। शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में प्राचार्य डॉ जे सी सिन्हा द्वारा निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई गई। प्रशासनिक अधिकारी डॉ रविंद्र सिंह द्वारा प्रथम बार मतदान करने वाले विद्यार्थियों को किस तरीके से अपने मत का निष्पक्ष रुप से उपयोग करना है इसके बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अंजना सोलंकी, डॉ शाह, डॉ अजनार, डॉ चौहान , प्रोफेसर परमार, एनएसएस अधिकारी डॉ संगीता मसानी भाबोर, प्रोफेसर मुकाम सी चौहान, एनएसए स्वयंसेवक, जगन, मनीष, आरजू, शिफा एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।