झाबुआ जिले में 31 मई ,2022 को विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह दिनांक 10-06-2022 मंगलवार सायः 5 बजे कलेक्टर सभागृह में सुमेरसिंह मुजाल्दा अपर कलेक्टर जिला झाबुआ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । माह मई 2022 में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ/जीपीओ एवं परिचय पत्र प्रदान किए गए । मुजाल्दा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद कार्यालयों के चक्कर न लगाना पडे इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।
मुजाल्दा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कहा कि आप शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए है कार्यों से नहीं, आप सभी अपनी अपनी रूचि के अनुसार सेवानिवृत्ति उपरांत कोई भी कार्य करे । ऐसे कार्य जो आप सेवा के दौरान नहीं कर पाये उन्हें पुरा करे, परिवार के साथ अपना पूरा समय व्यतित करे । कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने स्वागत भाषण दिया ।
इस सम्मान सह बिदाई समारोह में बीईओ झाबुआ से श्रीमती सुमन सिंगार , रमेशचन्द्र बसुनिया , बीईओ रानापुर से केशरसिंह राजपूत प्र पाठक, बाबुलाल सोलंकी , प्रभावती डामोर , सातूलाल भृत्य, बीईओ पेटलावद से राघेवन्द्र चतुर्वेदी उश्रेशि ,प्रेमचंद सिसोदिया , शंकरलाल लछेटा , बीईओ मेघनगर सै जोरावरसिंह , फांसिस भाबर सशि, कलेक्ट्रोरेट झाबुआ से पुष्पा परमार सग्रेड 2, मबावि से ताराबाई निनामा पर्यवेक्षक, पशु चिकित्सा से किशोर परमार, पीव्हीसी शम्भूसिंह डोडीयार, क्षेत्र सहायक लालचंद बिलवाल सांख्यिकी अधि, लोस्वायांत्रिकी से घनश्याम बसोड हेल्पर रफीक मोहम्मद हेल्पर, जलसंसाधन विभाग से महेश कुमार अग्रवाल सहा यंत्री, पालिटेक्निक झाबुआ से एल्फोस इक्का सहा.निर्देशक चन्द्रसिंह खरत जलवाहक, पुलिस अधीक्षक झाबुआ से रूपसिंह आरक्षक, जिला जेल से जोसफिन अरवनिया वार्डन, तहसील मेघनगर से महेश गढवाल पटवारी को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड मनोहरदास चौहान दिनेश पारगी सहायक पेंशन अधिकारी विकास बघेल सहायक कोषालय अधिकारी मगनसिंह यादव पुरूषोत्तम वर्मा सहा.ग्रेड-2 कोषालय झाबुआ कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना गिदवानी ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने आभार व्यक्त किया।