देहरादून के लिए रवाना हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान साथ ही दिल्ली से एक टीम उत्तराखंड के लिए रवाना हुई!
सीएम ने कहा-उत्तराखंड में जब इतना बड़ा हादसा हुआ है, तो मुझे नींद आ ही नहीं सकती। मैं तुरंत देहरादून के लिए रवाना हो रहा हूं। मेरे साथ मंत्री विजेंद्र सिंह, डीजीपी, गृह सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारियों का दल भी जा रहा है। जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री निर्देश पर कलेक्टर,एसपी सहित एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक टीम दिल्ली से उत्तराखंड के लिए रवाना हुई है,जो राहत, बचाव,इलाज के अलावा मृतक श्रद्धालुओं के शव परिजनों तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी सीएम ने आर्थिक घोषणा,मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख व गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राहत राशि दी जाएगी। घायलों का उपचार हमारी प्राथमिकता है।
देहरादून के लिए रवाना हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment
Leave a Comment