सरदार पटेल जी अपने समय के सर्वाधिक विवेकशील राजनेता थे। स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई से लेकर देश को भौगोलिक दृष्टि से एकीकृत करने में उनका भूतपूर्व योगदान है। तत्कालीन परिस्थितियों में सरदार पटेल जी के विचारों की उपेक्षा हुई अन्यथा देश आज और ऊंचाइयों पर होता।
सरदार पटेल जी ने असाधारण संघर्ष करके इस देश को एकजुट किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश को सरदार पटेल जी के विचारों पर आगे बढ़ा रहे हैं उनके अधूरे सपनों को पूरा कर रहे हैं। हम सब नागरिक भी उस सपने को पूरा करने में अपना योगदान दें।
प्रतिमा के अनावरण पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं। यह हमें सरदार पटेल जी के विचारों पर चलने के लिए प्रेरित करेगी।
राष्ट्रगौरव के प्रतीक सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा का अनावरण कर उपस्थित जनमानस को संबोधित किया – सांसद गणेश सिंह-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment