चित्रकूट। ग्राम विकास विभाग द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांवों में तालाबों को अमृत सरोवरों के रूप में विकसित किया जाना है। इसी क्रम में स्व. रामकृपाल पांडेय के गांव में पड़ैया तालाब को विकसित करने की मांग की जा रही है। उनके पुत्र अश्वनी कुमार ने तालाब में अतिक्रमण पर रोष जताया है और प्रशासन से इसके हटवाने की मांग की है।
अश्वनी ने बताया कि सरकार द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांवों में तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किए जाने की योजना है। बताया कि उनके गांव चिल्लीराकस में समाधिस्थल के नजदीक पड़ैया तालाब में कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। ये लोग वहां लगे पेड़ों को काटकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। इस तालाब की कई साल से खुदाई नहीं की गई है। बताया कि योजना के तहत कुछ लोगों ने चिल्लीराकस के गंगी तालाब का सुंदरीकरण तय कर दिया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र ने जिलाधिकारी से पडैया तालाब को कब्जामुक्त कराने और उनके पिता के नाम से अमृत सरोवर के रूप में सुंदरीकरण कराने का अनुरोध किया है।