झाबुआ , अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश कुमार के पत्र दिनांक 03 दिसबंर में वित्तीय वर्ष 2022 में अनुविभागीय आधिकारी, पेटलावाद, झाबुआ, थांदला, मेघनगर, रानापुर एवं रामा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावाद, झाबुआ, थांदला, मेघनगर, रानापुर एवं रामा मुख्य नगर निकाय अधिकारी, पेटलावाद, झाबुआ, थांदला, मेघनगर, रानापुर क्षेत्रीय प्रबंधक, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक, रामकृष्णा नगर झाबुआ महाप्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, प्र.का, झाबुआ क्षेत्रीय कार्यालय, बैंक ऑफ बड़ौदा रतलाम, क्षेत्रीय कार्यालय, भारतीय स्टेट बैंक रतलाम, सभी शाखा प्रबंधक, जिला झाबुआ एवं बैंक जिला समन्वयक, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान केन्द्र झाबुआ (आरसेटी), महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र झाबुआ, डी. डी. एम. नाबार्ड, जिला झाबुआ, महाप्रबंधक, साँची दुग्ध संघ इन्दौर, उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग झाबुआ, परियोजना अधिकारी, नगरीय एवं शहरी विकास झाबुआ,जिला परियोजना अधिकारी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका परियोजना झाबुआ, शाखा प्रबंधक, आदिवासी वित विकास निगम, झाबुआ, समस्त अन्य विभाग प्रमुख, शासकीय योजनाओ से संबंधित को जारी किया गया है। जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 की विकास खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की तृतीय तिमाही की बैंठक निम्नानुसार आयोजित की जा रही है। यह बैठक 07.दिसबंर बुधवार जनपद पंचायत कार्यालय, रामा में प्रातः 11ः30 एवं 07. दिसबंर बुधवार जनपद पंचायत कार्यालय, रानापुर में दोपहर 02ः00 बजे से प्रारंभ होगी। गुरुवार 08 दिसबंर जनपद पंचायत कार्यालय, झाबुआ में सायः 04ः00 बजे से प्रारंभ होगी 13. दिसबंर मंगलवार जनपद पंचायत कार्यालय, पेटलावद दोपहर 03ः30 से प्रारंभ होगी। बुधवार दिनांक 14 दिसबंर को जनपद पंचायत कार्यालय, थादला में दोपहर 12ः00 से प्रारंभ होगी बुधवार दिनांक 14 दिसबंर जनपद पंचायत कार्यालय, मेधनगर में दोपहर 03ः30 से प्रारंभ होगी । उपरोक्त अनुसार अनुरोध है कि भारतीय रिजर्व बैंक एवं एसएलबीसी के निर्देशानुसार आप निर्धारित प्रपत्र में अद्यतन जानकारी के साथ (शाखा प्रबंधक स्वयं) अनिवार्य रूप से उपस्थित होगें।
बैठक में जीन विषयों पर चर्चा निर्धारित है, उसमें मुख्य रूप से वार्षिक साख योजना 2022-23 में प्रगति पर चर्चा, शासकीय ऋण योजनाओं में प्रगति की समीक्षा, प्र.मं. जीवन ज्योति बीमा/सुरक्षा बीमा योजना/अटल पेंशन योजना की समीक्षा, आर सेटी द्वारा प्रेषित ऋण आवेदन पत्र तथा प्रशिक्षण हेतु भेजे गए आवेदकों की प्रगति समीक्षा विशेष केसीसी अभियान के संबंध में चर्चा, सी.एम. हेल्पलाईन/ जनसुनवाई शिकायत की समीक्षा होगी। बैठक में सभी निर्धारित समय पर उपस्थित रहें।
विकासखण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Leave a Comment Leave a Comment