मैहर :- युवक कांग्रेस मैहर विधानसभा क्षेत्र में काफी सक्रियता के साथ लगी हुई है मैहर विधानसभा के अंतर्गत नादन सर्किल में युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव बृजेंद्र शर्मा (छोटू) के मार्गदर्शन में व मैहर युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सौरभ शर्मा (लल्ला) के नेतृत्व में करीब 150 कंबल गरीबों , मजदूरों , आदिवासियों , किसानों व असहाय लोगों को बांटे गए ।
विधानसभा अध्यक्ष लल्ला ने बताया कि मैहर विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव छोटू शर्मा के मार्गदर्शन में दिन रात संघर्ष कर रही है और लोगो की हर संभव मदत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कर रहे है ।
श्री लल्ला ने कहा कि हमारा एक ही मिशन है की 2023 में कैसे मैहर में कांग्रेस का विधायक और प्रदेश में कैसे कांग्रेस की सरकार बने इसके लिए निरंतर सड़कों पर उतर कर लोगों की मदद और भारतीय जनता पार्टी की नाकामियों को जनता के बीच में उजागर कर रहे हैं हमें पूरा विश्वास है की इस महंगाई बेरोजगारी बढ़ते हुए अपराध और जातिवाद को देखते हुए जनता पुनः कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देगी और सरकार बनाकर अपने अधिकार की बात हम सब मिलकर करेंगे कांग्रेस का हमेशा से कहना है कि हर व्यक्ति को उसके अधिकार मिलने चाहिए और आज भाजपा के शासन में कोई अपने अधिकार की बात करता है तो उसके पीठ में लात और छाती पर गोली मारने का काम ये भारतीय जनता पार्टी करती है , विधानसभा अध्यक्ष लल्ला ने साफ शब्दों में कहा की युवक कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता जनता की हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है इसके लिए हमें जो कुछ भी करना पड़े हम करेंगे लोगों के अधिकार के लिए समाज के कल्याण के लिए हम हमेशा पूरी ताकत पूरी मजबूती के साथ खड़े ।
लल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मैहर विधानसभा के तीनों मंडल और शहर क्षेत्र में एक हेल्प लाइन नंबर जल्दी जारी किया जाएगा कोई भी व्यक्ति इस ठंड में बिना कंबल और बच्चे बिना कपड़े के नजर आते हैं तो हमारे हेल्पलाइन नंबर पर हमें संपर्क करके उनका स्थान बताएं टीम छोटू शर्मा के कार्यकर्ता जल्द से जल्द उनकी सहायता करने का प्रयास करेंगे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा उपाध्यक्ष आनंद मिश्रा (प्राशु) , विधानसभा महासचिव लवकुश त्रिपाठी , कान्हा चौरासिया , नीतीश चौरासिया , अमन तिवारी , राज गुप्ता , शुभम त्रिपाठी , आदर्श पूरी , किशन तिवारी , शिवम कुशवाहा , आशु त्रिपाठी , राजकुमार लोनी , विक्की पटेल , अनस खान , अभिषेक लोधी , विकाश साहू , अमन सिंह परिहार , विकाश चौधरी , सहित काफ़ी युवा कांग्रेस मैहर के कार्यकर्ता सेवा भाव रुप से उपस्थित रहे ।
गरीबो को बाटे 150 कंबल-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment