रीवा सिटी कोतवाली पुलिस ने बुढ़वा पेट्रोल पंप के समीप युवक पर फायर करने में शामिल आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी नाबालिग है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने कट्टा-कारतूस भी जब्त किया है। आरोपी को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि 7 मई को फरियादी की बाइक को आरोपियों ने ठोकर मार दी थी। इस बात को लेकर आरोपियों और युवक के बीच विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि बाइक में सवार रहे आरोपियों ने युवक पर फायर कर दिया। फरियादी द्वारा घटना की शिकायत थाने में की गई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 307, दर्ज की