जिला कटनी – शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में पुलिस विभाग कटनी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान एवं हेलमेट के महत्व पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया श्रीमती मंजू शर्मा महिला थाना प्रभारी ने नशा न करने की नसीहत युवाओं को दी तथा उन्होंने कहा कि नशा करने के कारण कई घरों में पारिवारिक झगड़े होते हैं नशा से ही आर्थिक एवं सामाजिक जीवन में जीवन यापन पर बुरा प्रभाव पड़ता है एवं नशा के दुष्परिणामों को कई उदाहरणों के माध्यम से भी युवाओं को जानकारी दी तथा उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवाओं को वाहन चलाते समय आवश्यक समस्त दस्तावेज ड्राइविंग लाइसेंस एवं हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाना चाहिए तथा हेलमेट के महत्व को रेखांकित किया। प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर चित्रा प्रभात ने नशा मुक्त समाज एवं हेलमेट के महत्व के बारे में जानकारी दें। इस कार्यक्रम में डॉक्टर आर पी सिंह जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला कटनी, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार चौधरी, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ माधुरी गर्ग, एनसीसी अधिकारी डॉक्टर सरदार दिवाकर, श्रीमती सविता तिवारी, डॉ अजय कुमार ठाकुर, प्रधान आरक्षक श्रीमती साधना ,अतुल कुमार, आदि उपस्थित रहे।