कांग्रेस ने 13 पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी घोषित किये
झाबुआ: जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला पंचायत चुनाव के चलते कोर कमेटी की सहमति से जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने प्रदेश कांग्रेस की सहमति जिले के विधायक गणों की अनुशंसा एवं जिला कांग्रेस प्रभारी के अनुमोदन पश्चात जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए पार्टी समर्थित 13 प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए वार्ड क्रमांक 1 से अजजा महिला गीता शंकर सिंह भूरिया वार्ड क्रमांक 2 अजजा मुक्त से नीता हेमचंद डामोर वार्ड क्रमांक 3 अजजा महिला वार्ड से प्रियंका रूप सिंह डामोर वार्ड क्रमांक 4 अजजा मुक्त बाबू मेसा सिंगार वार्ड क्रमांक 5 अजजा मुक्त से विजय भाभर वार्ड क्रमांक 6 अजजा मुक्त से करण सिंह भूरिया वार्ड क्रमांक 7 अजजा मुक्त शांति राजेश डामोर वार्ड क्रमांक 8 अजजा महिला सोनल जसवंत भाबर वार्ड क्रमांक 10 अजजा महिला रमीला कालू सिंह भूरिया वार्ड 11 अजजा महिला ममता बहादुर हटीला वार्ड 12 अजजा महिला शारदा डामोर वार्ड 13 अनारक्षित महिला सुनीता चंद्रवीर सिंह राठौर वार्ड 14 अजजा मुक्त विक्रम वाल सिंह मे डा को कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया है पार्टी अध्यक्ष निर्मल मेहता ने बताया कि जिला पंचायत के वार्डों में जिन कांग्रेस समर्थित अन्य ने फॉर्म भरा है उनसे आह्वान किया गया है की नियत तारीख तक कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में फार्म वापस नहीं ले पाए हो वह शीघ्र ही कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में अपील जारी कर पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को विजय बनाने में जुट जाएं उक्त जानकारी संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने दी