झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा ग्राम पंचायत मोरझरी जनपद पंचायत थांदला क्षेत्र में पहुंचे। यहां पर कलेक्टर मिश्रा के द्वारा, कपिलधारा योजना के तहत कपिलधारा कूप का निरीक्षण किया गया। कपिलधारा कूप के हितग्राही रायचंद्र मडसिया उपस्थित थे। इस कपिलधारा कूप जिसकी लागत 1.42 लाख है।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला अनिल भाना, सीईओ जनपद पंचायत थांदला आर.सी. हालू, तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कपिलधारा योजना के तहत निर्मित कपिलधारा कूप का निरीक्षण किया-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर
Leave a Comment
Leave a Comment