विकास खण्ड मिहींपुरवा व नवाबगंज में आयोजित होगा रोज़गार मेला-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
logo

बहराइच 20 जनवरी। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बार्डर एरिया डेवलपमेंट प्लान के अन्तर्गत जनपद के चयनित दो विकास खण्डों में रोज़गार मेले का आयोजन प्रस्तावित है। श्री कुमार ने बताया कि 23 जनवरी को ब्लाक मिहींपुरवा व 23 को ब्लाक नवाबगंज में पूर्वान्ह 11ः00 बजे से एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोज़गारों को रोज़गार उपलब्ध कराया जाएगा। श्री कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में निजी क्षेत्र की 07 कम्पनियाँ प्रतिभाग करेंगी।
रोज़गार मेंले में नवभारत फर्टीलाइजर प्रा.लि. द्वारा सेल्स रिप्रजेंटेटिव के 20 पद हेतु हाईस्कूल उत्तीर्ण 20 से 40 वर्ष आयु वर्ग, वेतन रू. 8,000=00, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हरबल्स आयुर्वेदिक प्रा.लि. द्वारा ब्लाक आफिसर के 62 पद हेतु योग्यता स्नातक उत्तीर्ण, आयु 20 से 45 वर्ष, वेतन रू. 20.000, मैनकाइन्ड हेल्थ केयर द्वारा सुपरवाइजर के 59 पद हेतु स्नातक आयु 18 से 40 वर्ष, वेतन रू. 13,600, इण्टरनेशनल प्रोटेक्शन सेक्यूसेफ द्वारा ट्रेनी आपरेटर के 350 पद पर हाईस्कूल/आई.टी.आई./डिप्लोमा उत्तीर्ण, आयु 18 से 30 वर्ष, वेतन रू. 10,900, संजीवनी आयुर्वेद द्वारा सुपरवाइजर/एरिया मैनेजर के 46 पद हेतु स्नातक, आयु 18 से 40 वर्ष, वेतन रू. 19,900, पतंजली आयुर्वेद इन्फोसाल्यूशन द्वारा स्टोर इंचार्ज के 60 पद पर स्नातक उत्तीर्ण, आयु सीमा 18 से 35 वर्ष, वेतन रू. 10,700 तथा सिप्ला आयुर्वेद द्वारा आफिस स्टाफ के 15 पद पर इण्टरमीडिएट आयु सीमा 18 से 35 वर्ष, वेतन रू. 14,800 प्रतिमाह देय होगा। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में ब्लाक मिहीपुरवा एवं नवाबगंज के सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत पुरुष/महिला अभ्यर्थी प्रतिभाग करने हेतु अपने बायोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधारकार्ड मूलरूप मे एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित ब्लाक मिहीपुरवा में 23 जनवरी 2023 एवं ब्लाक हेतु 24 जनवरी 2023 को ब्लाक समाभार पहुॅचकर रोज़गार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment