मदार दरवाजा मोहल्ले में छतें और दीवारें चटकीं, पलायन की तैयारी में लोग, पीडब्ल्यूडी को जांच के आदेश
औरैया। शहर के मदार दरवाजा मोहल्ले में एक दर्जन से अधिक मकानों में दरारें आ गई है। जोशीमठ के बाद औरैया में मकान दरकने को लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं। गृह स्वामी दहशत में नजर आ रहे हैं। मकानों में दरार आने का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है लेकिन मकान मालिकों की चिंता की लकीरें बढ़ती नजर आ रही हैं। उन्हें डर है कि कहीं मकान गिर ना जाए, इसलिए वे परिवार सहित पलायन करने की तैयारी में जुट गए हैं।औरैया शहर के घनी बस्ती में बसे मदार दरवाजा के मुहल्लेवासी मकानों में आयी दरार से अचंभित है कि आखिर ये मकानों में दरार आयी कैसे? दरार आने का कोई कारण गई स्प्ष्ट नहीं हो पा रहा है।मकान मालिक गौरव गुप्ता सहमे नजर आए और उन्होंने मकान में अंदर जाकर दरारों को दिखाया और बताया कि परिवार का जीवन बचाने के लिए दूसरी जगह रहने का इंतजाम करने में लगे हैं। वहीं मदार दरवाजा निवासी राहुल सिंह के मकान में भी दरारें आ गयी है जिससे फर्स पर बिछा पत्थर भी चटक गया है और लेंटर के बीचों बीच दरार पड़ गई है।मकानों में आई दरार से एक दर्जन से अधिक मकान चपेट में है। नए मकान भी दरार आने के कारण कमजोर हो गए है।इस प्रकरण की जानकारी नगर पालिका औरैया को उन्होंने दे दी है। डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि जानकारी नहीं है। पीडब्ल्यूडी टीम को भेजकर मामले की जांच करा रहे है।