जबलपुर. मध्य प्रदेश स्टेट बार काउंसिल में सोमवार को नामांकन समिति ए और नामांकन समिति बी की बैठक हुई। 16 जनवरी नामांकन फार्म भरने की अंतिम तिथि थी। बैठक में समिति ए के अध्यक्ष राजेश शुक्ला, सदस्य आरके सैनी, मनीष तिवारी और समिति बी के अध्यक्ष राजेश व्यास, सदस्य प्रेम सिहं भदौरिया, दिनेश नारायण मौजूद थे। इस दौरान 650 नए अधिवक्ताओं
का नामांकन किया गया। कार्यकारी सचिव गीता शुक्ला ने बताया कि नामांकित अधिवक्ता आल इंडिया बार परीक्षा के फार्म भरने के साथ पांच फरवरी को होने जा रही ऑल इंडिया बार परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। स्टेट बार के वाइस प्रेसीडेंट आरके सिंह सैनी ने बताया कि 650 नए वकील और जुड़ने के साथ स्टेट बार में वकीलों की संख्या बढ़कर एक लाख 18 हजार 650 हो गई है।