कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के निर्देश पर जिला कार्यालय प्रांगण में स्वच्छता हेतु साफ-सफाई तथा श्रमदान कार्य किया। संभाग समन्वयक अमित शाह द्वारा उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा शासन से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार फिल्ड में कार्य करने हेतु किया गया निर्देशित। 11 जनवरी को म.प्र.जन अभियान परिषद् द्वारा संचालित नवांकुर योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 हेतु चयनित नवांकुर संस्थाओं एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अन्तर्गत संचालित बी.एस.डब्ल्यू एवं एम.एस.डब्ल्यू. पाठ्यक्रम में अध्यापन कार्य कर रहे परामर्शदाताओं के कार्यो की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन दिनांक 11 जनवरी 2023 को प्रातरू 11.00 बजे से म.प्र. जन अभियान परिषद् के किशनपुरी स्थित जिला कार्यालय पर की गई।आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता संभाग समन्वयक इंदौर अमित शाह द्वारा की गई। संभाग समन्वयक द्वारा नवांकुर संस्थाओं द्वारा फिल्ड में आयोजित किये गए कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली एवं आगे की कार्ययोजना अनुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला समन्वयक भीमसिंह डामोर द्वारा नवांकुर संस्थाओं द्वारा विगत माह में किए गए कार्यो के प्रतिवेदन की निरीक्षण कर उनके द्वारा फिल्ड क्षैत्र में प्रस्फुटन ग्रामों में किए जा रहे प्रवास एवं आंबटित कार्ययोजना अनुसार विशेष जयन्तियों के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाली संगोष्ठियों एवं कार्यक्रमों के आयोजन की समीक्षा की गई तथा आगामी कार्य आबंटित कार्ययोजना अनुसार करने एवं शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार प्रस्फुटन ग्रामों में रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए। परामर्शदातों द्वारा कक्षाओं में किए जा रहे अध्यापन कार्य एवं फिल्ड विजिट की समीक्षा की गई तथा नवांकुर संस्थाओं एवं परामर्शदाताओं को सामंजस्य बनाकर फिल्ड में साथ मिलकर कार्ययोजना अनुसार कार्य करने हेतु निर्देश प्रदान किए गए।
कलेक्टर श्रीमति रजनीसिंह जी के निर्देशानुसार म.प्र. जन अभियान परिषद् जिला झाबुआ के जिला कार्यालय के प्रांगण में बैठक में उपस्थित स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधियो तथा परामर्शदाताओं व सभी कर्मचारियों ने साफ-सफाई कर श्रमदान किया गया। साथ ही समस्त संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि अपने विकासखण्ड तथा सेक्टर के गांवों में स्वच्छता हेतु सामान्यजनों को जागरूक करने हेतु कार्य करें। उक्त आयोजित समीक्षा बैठक में
नवांकुर संस्थाओं एवं सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम के परामर्शदाताओं द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक के साथ किया स्वच्छता श्रमदान कार्य-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
Leave a Comment
Leave a Comment