श्री राम मंदिर खरडूबड़ी में ठेकदार द्वारा अधूरे कार्य को लेकर मंदिर पूजारी संघ ने जनसुनवाई ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 21 at 5.52.09 PM

 

ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग के साथ पूजारियों के मानदेय संबंधी समस्या से भी करवाया अवगत, कलेक्टर श्रीमती सिंह ने उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन

झाबुआ , मंगलवार को दोपहर कलेक्टोरेट में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह को मंदिर पूजारी संघ जिला झाबुआ की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। जिसमें रामा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम खरड़ूबडी स्थित श्री राम मंदिर में ठेकेदार की लापरवाही के कारण अधूरे पड़े कार्य के कारण होने वाली परेशानियों से अवगत करवाते हुए जल्द ही कार्य पूर्ण करवाने हेतु मांग की गई। साथ ही शासन के रेकार्ड में दर्ज मंदिर के पूजारियों को वर्तमान में समय पर मानदेय नहीं मिलने एवं कम मानदेय की समस्या से भी अवगत करवाते हुए इस मामले में भी जिलाधीश से पहल करने हेतु कहा गया।
ज्ञापन मंदिर पूजारी संघ के जिलाध्यक्ष पं. प्रदीप भट्ट के साथ अन्य पदाधिकारियों में पं. जर्नादन शुक्ला, प्रकाषचन्द्र त्रिवेदी, पुष्पेन्द्र शर्मा, जैमिनी शुक्ला, जयेन्द्र बैरागी, अश्विन शर्मा सहित जिले के विभिन्न स्थानों से आए संगठन से जुड़े पूजारियों ने सौंपा। जिसमें उल्लेख किया गया कि ग्राम खरड़ूबड़ी में श्री राम मंदिर के पूजारी शैलेन्द्र पंड्या द्वारा प्रतिदिन मंदिर में देखरेख एवं पूजन-पाठ आदि किया जाता है। उनके अनुसार मंदिर जीर्ण-शीर्ण हो जाने से शासन द्वारा ठेकेदार के माध्यम से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार द्वारा अधिकांश हिस्से में निर्माण किए बिना खाली छोड़ दिया गया है। मंदिर में 3 ग्रभ गृह है और तीनों पर वर्तमान में दरवाजे नहीं है। मंदिर के मुख्य द्वार पर भी गेट नहीं होने से चोरी के भय के साथ आवारा मवेशी एवं श्वान भी अक्सर परिसर में प्रवेष कर जाते है। ग्र्रामीणों द्वारा कटी हुई फसले परिसर में रख दी जाती है। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में रूचि नहीं ली जा रहीं है एवं कार्य में काफी लापरवाही बरती जा रही है। मंदिर शासन के रेकार्ड में होकर जीर्णोद्धार कार्य प्रषासन की देखरेख में ही हो रहा है, बावजूद इसके ठेकेदार द्वारा कार्य में लापरवाही बरतना एवं जल्द ही कार्य पूरा नहीं किए जाने से मंदिर सेवक सहित आने वाले समस्त भक्तजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अतिशीघ्र अधूरा कार्य पूर्ण करवाने की मांग
ज्ञापन में ठेकेदार पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए मंदिर के अधूरा पड़े कार्य को अतिशीघ्र पूरा करवाए जाने की मांग रखी गई। साथ ही शासन के रिकार्ड में दर्ज कई मंदिरों के पूजारियों को वर्तमान में समय पर मानेदय नहीं मिलने एवं मानदेय की राशि कम होने की समस्या की भी जानकारी दी गई। जिस पर राशि आवंटन का प्रावधान तहसील कार्यालय के माध्यम से किया जाने की व्यवस्था हेतु जिलाधीश से मांग रखी गई। कलेक्टर श्रीमती सिंह ने पूरे मामले में उचित कार्रवाई हेतु आष्वास्त किया।

Share This Article
Leave a Comment