आंगनबाड़ी भवन भसेड़ा में दूर हुई पानी, बिजली की समस्या-आँचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 28 at 9.33.19 PM

 

ग्रामीणों ने जताया कलेक्टर के प्रति आभार

जिला कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर ढीमरखेड़ा तहसील के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-135 ग्राम भसेड़ा, ग्राम पंचायत भटगवां में विद्युत लाइन खींच कर आपूर्ति शुरू कर दी गई है, वहीं आंगनबाड़ी भवन में टोंटी वाला नल भी लग गया है ।
कलेक्टर श्री प्रसाद के संज्ञान में आंगनबाड़ी भवन में बिजली और पानी की समस्या होने की जानकारी लगने पर कलेक्टर ने त्वरित रूप से महिला एवं बाल विकास से जबाव तलब किया गया।
महिला एवं बाल विकास द्वारा प्रस्तुत जबाव में जानकारी दी गयी कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नल-जल योजना के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों में नल कनेक्शन व विद्युत विभाग में राशि जमा कर केन्द्र में बिजली कनेक्शन का कार्य पूरा हो गया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा तत्काल पीएचई व एमपीईबी विभाग के अधिकारियों को कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
कलेक्टर के निर्देशानुसार एक दिवस के अंदर आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-135, ग्राम भसेड़ा में विद्युत कनेक्शन व्यवस्था व पेयजल कनेक्शन को दुरूस्त किया गया। वर्तमान स्थिति में आगंनवाड़ी केन्द्र में पानी टंकी, नल फिंटिंग व बिजली कनेक्शन चालू स्थिति में हैं व हितग्राहियों को बिजली व पानी की समस्या से निजात मिल गई।
उक्त कार्य त्वरित रूप से किये जाने पर आंगनवाड़ी केन्द्र के हितग्राहियों व ग्रामीणजनों द्वारा कार्य की सराहना करते हुए कलेक्टर के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद प्रेषित किया है।

Share This Article
Leave a Comment