अमेठी में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही हत्या, मारपीट, लूट और छिनैती से अमेठी में भय का माहौल बन चुका है। देर शाम किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आए बदमाश जब अपने मकसद में कामयाब नही हो सके तो सारे बाजार चौराहे पर स्थित एक मोबाइल की दुकान में छिनैती की घटना को अंजाम दे भागने लगे। चौराहे पर मौजूद लोगों ने लुटेरों को दौड़ाया तो भाग रहे लुटेरों की बाइक की चपेट में सड़क पर जा रहे एक बुजुर्ग सहित तीन लोग आ गए जिसमे 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने एक लुटेरों को पकड़ उसे जमकर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए लुटेरे की पहचान प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्र के रूप में हुई।
घटना देर शाम अमेठी जिले के संग्रामपुर थानाक्षेत्र के गड़ेरी गांव के चौराहे की है। बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने शव रखकर अपना विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस जांच में जुटी है। बताया जाता है कि लुटेरे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन मौका नहीं मिला तो जाते जाते मोबाइल छीनने की घटना कर डाली।