ब्राह्मण समाज के अश्विन शर्मा ने बताया
हमने जिन्हें खोया है वह हमारी स्मृति में शेष है लेकिन आज वृक्षारोपण कर ऐसा लगा मानो वह फिर हमारे बीच आ गए अब हमें इन पौधों की देखभाल अपनों की तरह करना है जिससे यह पौधे वटवृक्ष बनकर सभी को अपनी छत्रछाया दे।
ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय योग संस्थान झाबुआ के”कल्प तरूह” अभियान व उनके नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस व आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के संदर्भ में दिनांक 05/6/2022 रविवार को युवा संगठन सर्व ब्राह्मण समाज व अ.भा.ब्रा. महासभा (रा.) महिला इकाई झाबुआ द्वारा समाज के कुछ ऐसे सदस्य जो अब हमारे बीच में नहीं रहे। श्री घनश्याम जी शर्मा (बापू), अरुण जी देराश्री, हर्षजी भट्ट, सुशीलजी पंडा, श्रीमती सूर्यकांता पंड्या की स्मृति में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर व पौधरोपण कर अपनी सहभागिता दर्ज करवाई, जिससे उनकी उपस्थिति परिवारजनों को आत्मिक शांति की अनुभूति प्रदान करती रहे, साथ ही रोपण के पश्चात उनकी उचित देखभाल का भी संकल्प लिया।